सरकार ने किराएदारों को दिए ये आदेश, 3 महीने तक न किराया मांगे, न घर से निकालें,
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है कि अगले तीन महीने तक मकान मालिक घरों में रह रहे लोगों से किराया न वसूलें। साथ ही घर खाली करने के लिए न कहें। अगर किसी ने किराया न देने की वजह से घर खाली करवाया तो राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र में 17 अप्रैल तक कोरोना के 3205 केस हो गए हैं…