यह तो आप लोग सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस इस समय दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है. यही वजह है कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दुनिया भर के लोग अपने-अपने तरीके से सहयोग कर रहे हैं. इसलिए आज हम आपको उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपना वायरस को खत्म करने के लिए दान दिया है.
1. बिल गेट्स

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन बिल गेट्स का आता है. जी हां बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर और मशहूर बिजनेसमैन माने जाते हैं. बिल गेट्स ने कोरोना वायरस कि वैक्सीन बनाने के लिए 700 करोड़ का दान दिया है.
2. टीम कुक

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. टीम कुक ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर एप्पल कंपनी को बुलंदियों तक पहुंचाया है. टीम कुक एक बेहतरीन बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एक महान इंसान भी हैं. जी हां टीम कुक ने कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए 10 मिलियन डॉलर का दान दिया है.
3. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर जाना जाता है. अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्हें हमेशा लोगों की सहायता करने के लिए जाना जाता है. आप लोगों को बता दे कि अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 5 करोड़ का दान दिया है.
4. सलमान खान

अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता सलमान खान भी इस लिस्ट में शामिल है. सलमान खान गरीब बच्चों को एजुकेशन दिलाने वाले कई एनजीओ की मदद कर चुके हैं. सलमान खान इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र में कई जगह पर मास्क का वितरण कर रहे हैं.